Road Accident in Ballia : बलिया में कार बनीं काल, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Ballia News : गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी चट्टी के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने धारा 279, 304ए भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने दिया है। वहीं, स्वीफ्ट डिजायर कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। 

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात गड़वार थाना क्षेत्र के असनवार निवासी रामदरश वर्मा के घर शादी कार्यक्रम था, जहां खाना बनाकर मन्टू गुप्ता (24) पुत्र अनिल कुमार गुप्ता (निवासी खरहाटार महाबीरगंज, थाना सुखपुरा, बलिया) अखिलेश राजभर (19) पुत्र जयप्रकाश राजभर (निवासी सुल्तानपुर आहरा, थाना सुखपुरा, बलिया) अपनी-अपनी साइकिलों से घर वापस जा रहे थे। 
 
 
दोनों गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर असली राईस मिल के पास पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार स्वीफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में अखिलेश राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मंटू गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन मंटू की भी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। 
 

खबरें और भी हैं

Latest News

फेसबुक और वाट्सएप पर शिक्षिका को बदनाम करने का आरोप, टूटी सगाई, पुलिस में मुकदमा दर्ज फेसबुक और वाट्सएप पर शिक्षिका को बदनाम करने का आरोप, टूटी सगाई, पुलिस में मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। वाट्सएप और फेसबुक पर एक शिक्षिका की झूठी और आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के चलते उसकी सगाई टूट गई।...
चौबारी मेला: कल्पवास पूर्ण कर श्रद्धालु लौटे घर, करोड़ों की हुई खरीदारी
छोटी मठिया में श्रीमद् भागवत महापुराण परायण की पूर्णाहुति पर भव्य भंडारे का आयोजन, महंत जी ने दिए प्रेरक संदेश
Ballia News: डीएम ने किया ददरी मेला स्थल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश
गंगा आरती केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है : आचार्य मोहित पाठक
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.