National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, पूरी जानकारी जानें

बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग की फ्री स्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को देश के विभिन्न हिस्सों से टीमें जनपद पहुंच चुकी हैं। आयोजन को ऐतिहासिक रूप देने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल नवल किशोर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में 250 से अधिक नोडल ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिशियल, लाइजनिंग ऑफिसर एवं अध्यापकों की टीम लगी हुई है।

रविवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम देश के विभिन्न राज्यों से आए बालक एवं बालिका खिलाड़ियों से गुलज़ार रहा। जनपद पहुंचे खिलाड़ियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। खिलाड़ियों की अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति लेने के बाद रजिस्ट्रेशन कर परिचय पत्र जारी किया गया। सोमवार को उद्घाटन समारोह के बाद बालक वर्ग के 65 किलोग्राम एवं बालिका वर्ग के 57 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। कुश्ती प्रतियोगिता को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आयोजित किए जाने के लिए सभी तकनीकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। निर्णायक की भूमिका के लिए अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय रेफरी भी जनपद पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़े - योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: यूपी के हर मंडल में बनेगा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, सुविधा होगी और सुलभ

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ पूर्वाभ्यास

69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति करने वाली बालिकाओं के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास रविवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जेडी आजमगढ़ नवल किशोर व बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया। इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गुलाब देवी बालिका इंटर कालेज व सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया।

टीम मैनेजर व प्रशिक्षकों की हुई बैठक

जनपद पहुंचे विभिन्न प्रदेशों, केंद्र शासित प्रदेशों व यूनिट की टीम के प्रशिक्षकों एवं टीम मैनेजर की बैठक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम पांच बजे आयोजित की गई। बैठक में तकनीकी समिति एवं निर्णायक मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक को जेडी आजमगढ़ नवल किशोर, डीआईओएस देवेंद्र गुप्ता, बीएसए मनीष कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूप रेखा बताई। वहीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी समिति के सदस्य विनोद कुमार सिंह ने आयोजन के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। वहीं, प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर व मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता की पांच दिन की समय सारिणी पर प्रकाश डाला।

खबरें और भी हैं

Latest News

विद्युत बिल राहत योजना का लाभ हुआ और व्यापक, 31 मार्च के बाद भुगतान करने वाले बकायेदार भी होंगे शामिल विद्युत बिल राहत योजना का लाभ हुआ और व्यापक, 31 मार्च के बाद भुगतान करने वाले बकायेदार भी होंगे शामिल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विद्युत बिल राहत योजना में उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभ का दायरा और बढ़ा दिया गया...
‘अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर में सबसे अधिक फर्जी वोट…’ SIR में देरी पर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी
लखनऊ एयरपोर्ट पर कोका-कोला कंपनी के अधिकारी की तबीयत अचानक बिगड़ी, हुई मौत, लगातार फ्लाइट कैंसिल होने से तनाव में बताए जा रहे थे
SIR: अनुपस्थित, शिफ्टेड और मृत मतदाताओं की होगी गहन जांच, राजनीतिक दलों के नियुक्त BLA से भी सहयोग लेने के निर्देश
उत्तर प्रदेश बना सोलर सुपरपावर : 3 लाख परिवारों को सस्ती बिजली का बड़ा फायदा, उपभोक्ताओं को मिली 2074 करोड़ की सब्सिडी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.