- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगि...
National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, पूरी जानकारी जानें
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग की फ्री स्टाइल राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को देश के विभिन्न हिस्सों से टीमें जनपद पहुंच चुकी हैं। आयोजन को ऐतिहासिक रूप देने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल नवल किशोर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में 250 से अधिक नोडल ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिशियल, लाइजनिंग ऑफिसर एवं अध्यापकों की टीम लगी हुई है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ पूर्वाभ्यास
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति करने वाली बालिकाओं के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास रविवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जेडी आजमगढ़ नवल किशोर व बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया। इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गुलाब देवी बालिका इंटर कालेज व सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया।
टीम मैनेजर व प्रशिक्षकों की हुई बैठक
जनपद पहुंचे विभिन्न प्रदेशों, केंद्र शासित प्रदेशों व यूनिट की टीम के प्रशिक्षकों एवं टीम मैनेजर की बैठक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम पांच बजे आयोजित की गई। बैठक में तकनीकी समिति एवं निर्णायक मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक को जेडी आजमगढ़ नवल किशोर, डीआईओएस देवेंद्र गुप्ता, बीएसए मनीष कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूप रेखा बताई। वहीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी समिति के सदस्य विनोद कुमार सिंह ने आयोजन के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। वहीं, प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर व मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता की पांच दिन की समय सारिणी पर प्रकाश डाला।
