- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Love Story in Ballia: 40 साल की महिला को हुआ 18 साल के लड़के से प्यार, दोनों शादी पर अड़े; मामला था...
Love Story in Ballia: 40 साल की महिला को हुआ 18 साल के लड़के से प्यार, दोनों शादी पर अड़े; मामला थाने पहुंचा

बैरिया, बलिया न्यूज़ : 'उम्र की न हो कोई सीमा... न हो जन्मों का बंधन, कोई करे प्यार तो मन ही देख पाता है...'. फिल्मी गाने की यह लाइन उस वक्त चर्चा में आ गई जब एक 40 साल की महिला को 18 साल के युवक से प्यार हो गया।
बैरिया, बलिया न्यूज़ : 'उम्र की न हो कोई सीमा... न हो जन्मों का बंधन, कोई करे प्यार तो मन ही देख पाता है...'. फिल्मी गाने की यह लाइन उस वक्त चर्चा में आ गई जब एक 40 साल की महिला को 18 साल के युवक से प्यार हो गया। इसे विचित्र नहीं तो क्या कहा जा सकता है? समझ से परे है। ये वाक्या ऐसा है कि हर कोई हैरान है. 18 साल की किशोरी तीन बच्चों की मां के साथ पति-पत्नी के रूप में रहने पर अड़ी है। इसको लेकर मोहल्ले में हंगामा हो गया। मामला बैरिया थाने पहुंचा और पुलिस जांच में जुट गई।
इस पर महिला के परिजनों ने आपत्ति जताई। उक्त विधवा का 11 वर्ष का एक पुत्र है। दो साल का बेटा और 6 साल की बेटी है। बड़े बेटे को भी अपनी माँ का उस युवक से मिलना अच्छा नहीं लगा। बड़े बेटे ने इसका विरोध किया तो उसकी मां उसके साथ मारपीट करती थी। आखिरकार परिजनों ने इसकी शिकायत बैरिया थाने में की। पुलिस ने युवक व युवती को थाने बुलाया।
दोनों ने पुलिस के सामने अपनी प्रेम कहानी बताई। साफ कहा कि हम एक दूसरे से प्यार करते हैं। आपस में निकाह कर लेंगे। आधार कार्ड बनवाने की बात कही। उक्त मामले की पंचायत काफी देर तक थाने में चलती रही। इस संबंध में थाना प्रभारी शिवचंद यादव ने बताया कि यदि युवक विवाह के लिए कानूनी उम्र पर पहुंच गया है तो दोनों को कोई नहीं रोक सकता. अगर शादी के लिए उम्र मान्य नहीं है तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।