69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता : हरियाणा की बालिका पहलवानों का दबदबा, मंगलवार को जीते दो स्वर्ण पदक

बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में मंगलवार का दिन हरियाणा की बालिका पहलवानों के नाम रहा। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा की बालिका पहलवानों ने दो स्वर्ण पदक जीते। देर तक तीन भार वर्गों के मेडल के निर्णय हो चुके थे, वहीं तीन भार वर्गों की कुश्ती अभी जारी थी। मंगलवार सुबह संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल नवल किशोर तथा जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले की शुरुआत किया।

मंगलवार को पहला फाइनल मुकाबला बालिका 43 किग्रा भार वर्ग में खेला गया, जहां हरियाणा की दीक्षा ने स्वर्ण, महाराष्ट्र की रोहिणी ने रजत तथा राजस्थान की संध्या विश्नोई व उत्तर प्रदेश की प्रीति यादव ने कांस्य पदक जीता। 40 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा की विकांक्षी में स्वर्ण, गुजरात की बरिया हेतलबेन ने रजत तथा मध्य प्रदेश की नव्या पाल व महाराष्ट्र की कस्तूरी सागर ने कांस्य पदक जीता। बालक 45 किग्रा भार वर्ग में दिल्ली के प्रदीप ने स्वर्ण, महाराष्ट्र के हनुमंत राजेंद्र ने रजत तथा गुजरात के युवराज गोयल व हरियाणा के वंश अहलावत ने कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़े - कौशांबी: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी मिथुन भी पकड़ा गया, लूट-हत्या के कई मामले दर्ज

विजेताओं को पदक देकर किया पुरस्कृत

69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में मंगलवार को पहले दिन के विजेताओं की मेडल सेरेमनी आयोजित की गई। बालिका वर्ग की विजेताओं को संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल नवल किशोर तथा बालक वर्ग के पदक विजेताओं को उत्तर प्रदेश केशरी तेज बहादुर सिंह व राष्ट्रीय पहलवान विजय प्रताप सिंह ने पदक देकर पुरस्कृत किया। पोडियम पर पहला स्वर्ण पदक उत्तर प्रदेश को मिलने से स्थानीय दर्शकों में उत्साह का संचार हो गया। गौरतलब हो कि सोमवार को एक बालक व एक बालिका वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, दोनों ही भार वर्गों में मेजबान उत्तर प्रदेश ने पदक जीता था। बालक 65 किग्रा भार वर्ग में जहां प्रदेश के लिए मोनू यादव ने स्वर्ण जीता, वहीं बालिका 57 किग्रा भार वर्ग में प्रज्ञा सिंह ने उत्तर प्रदेश के लिए रजत पदक जीता था। मंगलवार को 57 किग्रा बालिका वर्ग में सीबीएसई डब्लूएसओ की साक्षी को स्वर्ण, उत्तर प्रदेश की प्रज्ञा सिंह को रजत तथा महाराष्ट्र की दिशा राजेंद्र पवार व निकिता सहरावत को कांस्य पदक तथा 65 किग्रा बालक वर्ग में मोनू यादव को स्वर्ण, दिल्ली के वरदत कुमार को रजत तथा राजस्थान के सागर विश्नोई व हरियाणा के नैतिक को कांस्य पदक दिया गया।

मुस्तैद दिखे अधिकारी एवं आयोजन समिति

राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ियों, कोच मैनेजर के खेल, आवास, यातायात एवं भोजन व्यवस्था को जेडी आजमगढ़, डीआईओएस, बीएसए समेत सभी अधिकारी, नोडल अधिकारी, लाइजनिंग ऑफिसर और आयोजन समिति के सभी सदस्य दिन भर मुस्तैद रहे। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ से आए निर्णायक भी आयोजन की सफलता के लिए पूरे दिन तत्पर दिखे, दोनों मैट पर पूरे दिन कुश्ती के मुकाबले चलते रहे। निर्णायक मंडल में ऑफिशियल इंचार्ज सुरेश उपाध्याय, टेक्निकल डायरेक्टर रामाशीष यादव, प्रेमशंकर तिवारी, रामसजन यादव, जय प्रकाश यादव, ऋषि श्वेत सिंह, राजकुमार मिश्र, गोरखनाथ यादव व कृष्णकांत यादव आदि उपस्थित रहे। इस दौरान परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल नवल किशोर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान के पर्यवेक्षक मोहम्मद नईम, राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के को ऑर्डिनेटर दिनेश कुमार सिंह, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी समिति के सदस्य विनोद कुमार सिंह, क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, राकेश पांडे, शिवाशंकर सिंह, शशि प्रकाश राय, अजेंद्र राय, भवानंद शर्मा, अनुज सिंह, दिलीप राय, प्रवेंद्र यादव, दुर्गविजय सिंह, द्रोण कुमार, अरविंद कुमार सिंह, भूपेश सिंह, संजय सिंह, दानिश मोहसिन, चंद्रभानु सिंह, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शमशाद, अनूप राय, रीतू पाठक, कनक चक्रधर, विभा मिश्र, वसुंधरा राय, अनामिका सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीरज राय ने किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

शर्मनाक हरकत : नहाती साली का जीजा ने छुपकर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल शर्मनाक हरकत : नहाती साली का जीजा ने छुपकर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल
सीबीगंज। एक किशोरी की उसके बहनोई ने नहाते समय अश्लील वीडियो बना ली। अब वह ससुराल वालों से वीडियो वायरल...
एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV फुटेज का दुरुपयोग : टोल मैनेजर ने कपल के प्राइवेट मोमेंट वायरल किए, चार आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ : सड़क पर मयखाना बनाते युवकों पर पुलिस की सख्ती, अभियान चलाकर किए चालान; नशेबाजी और हुड़दंगियों पर हुई कार्रवाई
यूपी को कुशल मानव संसाधन का हब बनाने की तैयारी, CM योगी बोले— सरकार युवाओं के ‘स्केल’ को ‘स्किल’ से जोड़ रही है
पुराने लखनऊ में लगेगी 65 फीट ऊंची अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा, लाइटिंग में दिखेगा वस्त्रों के रंग बदलने का अनोखा नज़ारा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.