- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- भदोही
- भदोही: ट्रांसजेंडरों ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव का आरोप लगाया, पुलिस ने जांच शुरू की
भदोही: ट्रांसजेंडरों ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव का आरोप लगाया, पुलिस ने जांच शुरू की
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ट्रांसजेंडर समुदाय के एक समूह ने अपने ही समाज के दो सदस्यों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सुरियावां थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएसपी ने बताया कि यह विवाद शुरुआत में नेग मांगने के क्षेत्रीय अधिकार को लेकर शुरू हुआ था। इस संबंध में 7 जनवरी को बिजली नामक ट्रांसजेंडर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मंजू हाजी और लाल चंद उर्फ पूजा उसे अपने इलाके में नेग मांगने पर धमकी दे रहे हैं। उसी दिन थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत कराने का प्रयास किया, लेकिन विवाद सुलझ नहीं सका।
बुधवार को बिजली ने अन्य ट्रांसजेंडरों के साथ मिलकर एक नई शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन पर हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया जा रहा है। हालांकि, अपर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच में धर्मांतरण के लिए दबाव बनाए जाने के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।
मामले की विस्तृत जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को सौंपी गई है। एएसपी शुभम अग्रवाल ने कहा,
“धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाना एक गंभीर अपराध है। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है।
