- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में दो इनामियां समेत चार अर्न्तराज्यीय चोर गिरफ्तार, तीन वाहन बरामद ; खुले कई राज
बलिया में दो इनामियां समेत चार अर्न्तराज्यीय चोर गिरफ्तार, तीन वाहन बरामद ; खुले कई राज
On

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन मे गड़वार थाना व स्वाट की संयुक्त टीम को बलिया पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चार अर्न्तराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो 25-25 हजार रुपये के इनामिया है। इनके कब्जे से दो स्कार्पियों व एक स्वीफ्ट कार के अलावा एक तमंचा मय कारतूस व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुआ है।
एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गड़वार थाना प्रभारी संजय शुक्ल व उप निरीक्षक बृजेश सिंह मय हमराह पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र के पियरिया मोड़ पर मौजूद थे। इसी बीच प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक अजय यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गये, तभी मुखबीर खास से सूचना मिली कि सिंहाचवर चट्टी पर जिगनी स्टेशन मोड़ के पास एक मारूति स्विफ्ट काफी देर से खड़ी है। चार में व्यक्ति बैठे है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है।
मुखबीर की सूचना पर पहुंची गड़वार पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने मनोहर कुमार उर्फ मोनू शाह पुत्र शत्रुधन प्रसाद (निवासी खैरा, पोस्ट बैनी, थाना ताजपुर, जनपद समस्तीपुर, बिहार), सुबोध साह उर्फ सुमन उर्फ चपती पुत्र स्व. राजदेव साह (निवासी : धर्मागतपुर बथुआ, थाना पूसा, जिला समस्तीपुर, बिहार), अमन कुमार उर्फ लुट्टू पुत्र कुनाल कुमार उर्फ मुन्ना भूमिहार (निवासी : दिलावरपुर हेमती, पोस्ट बीदूपुर, थाना बीदूपुर, जिला वैशाली बिहार) व निखिल मिश्रा पुत्र सुदेश मिश्रा (निवासी : पहेतिया, पोस्ट धरहरा, थाना सदर हाजीपुर, जनपद वैशाली, बिहार व हाल मुकाम : कमरा नं. 03 विशुन्देव राय अपार्टमेंट निकट बालूमण्डी, थाना सदर हाजीपुर, जिला वैशाली बिहार) को गिरफ्तार किया गया।
मौके से ही एक मारूति स्विफ्ट BR 33 AP 2825 जिसके इंजन नं. व चेचिस नं. को मिटा दिया गया है, बरामद किया गया। बरामद वाहन को चेक करने पर चोरी करने में प्रयोग होने वाले उपकरण भी बरामद हुए। पूछताछ करने पर अभियुक्तों की निशानदेही पर कोका कोला कम्पनी के खण्डहर (गड़वार) के पास से चोरी की अन्य 02 स्कार्पियो क्रमशः वाहन संख्या JH 04 L 9657 (परिवर्तित नम्बर प्लेट तथा ग्राइण्डर मशीन से इंजन नं0 तथा चेचिस नं0 मिटा हुआ) व वाहन संख्या BR 01 PG 8937 परिवर्तित नम्बर प्लेट तथा ग्राइण्डर मशीन से इंजन नं0 तथा चेचिस नं0 मिटा हुआ) बरामद किया गया। बरादमगी के आधार पर धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम में पाबंद कर सभी अभियुक्तों को पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उपरोक्त वाहनों को चोरी करने के लिये हम लोग कुछ गैजेट्स व साफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, जो केवल रजिस्टर्ड गैराज मालिकों को ही प्राप्त होते हैं। उनसे प्राप्त कर हम लोग चारपहिया वाहनों विशेष रुप से सड़क के किनारे खड़ी स्कार्पियो को टारगेट करते हुये उनके पिछले गेट को कुछ इन्स्ट्रुमेन्ट्स के माध्यम से खोलकर गाड़ी में पहले से मौजूद साफ्टवेयर को डिलीट कर अपना साफ्टवेयर इन्सटाल कर वाहन को चोरी कर लेते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों ने इस स्वीफ्ट कार को बिहार प्रान्त से चोरी किया था। दो स्कार्पियों गाड़ी को हम लोगों ने मिलकर कोतवाली व थाना सुखपुरा क्षेत्र से चुरायी थी।
अभियुक्त मनोहर ने बताया कि हमारे गिरोह में कुल 05 लोग हैं। सभी लोग साथ मे चलते है। मैं गाड़ियों का लाक तोड़ता हूं। सुबोध उर्फ सुमन गाड़ी को लेकर भाग जाता है। अमन तथा वसीम गाड़ियों को बेचते हैं। निखिल मिश्रा गाड़ियों को चोरी करने के सभी उपकरण हमको उपलब्ध कराते है। इस प्रकार हमारा गिरोह काम करता है, जो उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड राज्यों के भिन्न-भिन्न जनपदों/थानों से वाहनों को चोरी कर सभी वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर इंजन नं. चेचिस नं. ग्राइण्डर मशीन से मिटाकर फर्जी नं. प्लेट तथा फर्जी इंजन नं. व चेचिस नं. खुदवाकर फर्जी कागजात तैयार करवाकर वसीम अकरम के माध्यम से ऊँचे दामो से बेचवाते थे।
अनावरित अभियोग
1. मु0अं0सं0 632/2022 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
2. मु0अ0सं0 19/2023 धारा 307 भादवि थाना सुखपुरा जनपद बलिया।
3. मु0अ0सं0 93/2022 धारा 379 भादवि थाना सुखपुरा जनपद बलिया।
4. मु0अ0सं0 17/2023 धारा 379 भादवि थाना सुखपुरा जनपद बलिया।
5. मु0अ0सं0 133/2022 धारा 379 भादवि थाना खेजुरी जनपद बलिया।
6.मु0अ0सं0 256/2022 धारा 379 भादवि थाना बैरिया जनपद बलिया।
गड़वार थाना टीम
प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल, उप निरीक्षक बृजेश सिंह, हेड कां. आशीष कुमार यादव व सन्दीप यादव, कां चन्द्रशेखर शामिल रहे।
स्वाट टीम
प्रभारी स्वाट टीम अजय यादव, हेड कां. राकेश यादव, जसबीर सिंह, रोहित यादव व लवकेश पाठक तथा कां. विकास सिंह, विनोद रघुवंशी, अर्जुन यादव, श्याम कुमार, शशिभूषण, मंजीत यादव व महेश यादव शामिल रहे।
खबरें और भी हैं
Fatehpur News: फतेहपुर में पटाखा और बारूद फटा, महिला की मौत
By Parakh Khabar
TET की अनिवार्यता के खिलाफ मुरलीछपरा में शिक्षकों की रणनीति बैठक
By Parakh Khabar
राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में बलिया की अंजली तोमर का जलवा
By Parakh Khabar
मणिपुर मां भारती के मुकुट का रत्न है: पीएम मोदी
By Parakh Khabar
Latest News
15 Sep 2025 21:25:25
मुंबई, सितंबर 2025: सोनी सब का ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी प्रेरणादायक कहानी और दिल को छू लेने वाले किरदारों के जरिए...
स्पेशल स्टोरी
01 Jun 2025 09:23:11
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग जंगली जानवरों जैसे शेर और...
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.