Ballia news: बलिया में ट्यूबेल के चबूतरे पर मिला युवक का शव जेब में मिले फोन से हुई शव की शिनाख्त, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.

सिकंदरपुर, बलिया न्यूज : सुखपुरा थाना क्षेत्र के धनौटी गांव से सटे सड़क किनारे ट्यूबेल के चबूतरे पर एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया.

सिकंदरपुर, बलिया न्यूज : सुखपुरा थाना क्षेत्र के धनौटी गांव से सटे सड़क किनारे ट्यूबेल के चबूतरे पर एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। सफलता भी मिली। युवक की पहचान सुखपुरा थाना क्षेत्र के भरखरा के जयनगर निवासी दयाशंकर गुप्ता (27) पुत्र उमाशंकर गुप्ता के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार की रात करीब 10 बजे ट्यूबवेल मालिक निमंत्रण देकर अपने घर लौटते समय ट्यूबवेल देखने गया था. लाइट जलाई तो युवक प्लेटफार्म पर बेहोश पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल बेरूआरबाड़ी पुलिस चौकी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मृत पाया। जेब में मिले मोबाइल फोन से कॉल करने पर पता चला कि वह जयनगर भरखरा निवासी दयाशंकर है। पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

यह भी पढ़े - Ballia News: ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने एनएच-31 पर लगाया जाम

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.