Ballia News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

उभांव (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के गरगजपुर गांव के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय राम अवध पटेल, निवासी गरगजपुर, के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, राम अवध पटेल सुबह बेल्थरारोड गए थे और दोपहर को वापस लौटते समय गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Kanpur News: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 15 लाख की ठगी, रकम मांगने पर धमकी

राम अवध प्राइवेट नौकरी करते थे और करीब एक महीने पहले ही खेती के काम से गांव लौटे थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.