- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: पूर्व प्रधानाचार्य पंचदेव सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम
Ballia News: पूर्व प्रधानाचार्य पंचदेव सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम

बैरिया, बलिया: शिक्षा जगत की प्रतिष्ठित हस्ती और लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैरिया के पूर्व प्रधानाचार्य पंचदेव सिंह की तीसरी पुण्यतिथि रविवार को रामनगर गांव में श्रद्धा और सेवा के माहौल में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि “अच्छे पिता की संतानें भी संस्कारी और सेवा भाव रखने वाली होती हैं। जो संतान अपने पिता की स्मृति में समाज सेवा का कार्य करती है, वही सच्चे पितृभक्त कहलाते हैं।”
ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पंकज सिंह, गुड्डू सिंह, अखंड सिंह, आयुष सिंह, अमन सिंह, आकाश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, जनार्दन यादव, श्री भजन यादव, आत्म नारायण सिंह, करीमन बिंद, अमरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रधान प्रतिनिधि पीयूष सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को पितृ भक्ति की मिसाल बताया।