Jalaun News: शादी की रस्मों के बीच पहुंची महिला ने किया हंगामा, दूल्हे को पीटा, दुल्हन पक्ष ने विदाई से किया इनकार

जालौन। शादी समारोह उस वक्त हंगामे में बदल गया जब एक महिला अपने बच्चे के साथ मंडप में पहुंची और खुद को दूल्हे की पत्नी बताते हुए जमकर हंगामा किया। महिला ने दूल्हे को चप्पलों से पीटा और आरोप लगाया कि वह पहले ही उससे मंदिर में शादी कर चुका है और उनका एक बेटा भी है। मामला बढ़ने पर दुल्हन पक्ष ने विदाई से साफ इनकार कर दिया और दुल्हन को साथ लेकर मौके से निकल गए।

घटना कोंच के उरई रोड स्थित आशीर्वाद होटल की है, जहां रविवार सुबह शादी की अंतिम रस्में चल रही थीं। झांसी के बरुआसागर क्षेत्र की रहने वाली दुल्हन और कोंच निवासी प्रभाकर गुप्ता की शादी 10 मई को सम्पन्न हुई थी। जयमाल, कन्यादान और फेरे तक की सारी रस्में पूरी हो चुकी थीं।

यह भी पढ़े - Ballia News: सड़क हादसे में मां-बेटा घायल, युवक की हालत गंभीर

रविवार सुबह करीब 9 बजे कलेवा की रस्म के दौरान नेहा प्रजापति नाम की महिला अचानक विवाह स्थल पर पहुंची और दूल्हे प्रभाकर पर चप्पलों से हमला कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि प्रभाकर ने आठ साल पहले काली माता मंदिर में उससे शादी की थी और उनका एक बेटा भी है। नेहा ने बताया कि वह प्रभाकर के साथ कांशीराम कॉलोनी में रहती थी और दोनों साथ में पारिवारिक जीवन बिता रहे थे।

नेहा के अनुसार, जब उसने दूल्हे के घर पर शादी की तैयारियां देखीं तो उसे शक हुआ और वह विवाह स्थल पर पहुंच गई। वहां पहुंचते ही प्रभाकर के परिजनों ने उसे पागल कहकर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन उसने अपनी बात सबके सामने रख दी।

दुल्हन पक्ष ने जब पूरे मामले की जानकारी ली, तो उन्होंने तुरंत बेटी की विदाई से इंकार कर दिया और विवाह समाप्त मानते हुए दुल्हन को अपने साथ ले गए। बाद में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई, जिसमें तय किया गया कि दूल्हे पक्ष को शादी में मिला सारा दहेज और खर्च वापस लौटाना होगा।

घटना के बाद नेहा सीधे कोतवाली पहुंची और प्रभाकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने दावा किया कि उसके बेटे के आधार कार्ड और स्कूल दस्तावेजों में पिता के नाम में प्रभाकर दर्ज है। नेहा का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ पति प्रभाकर के घर में रहना चाहती है।

इस बीच, विवाह स्थल पर हंगामा बढ़ता देख प्रभाकर शादी की पोशाक उतारकर होटल से चुपचाप भाग निकला। फिलहाल मामला कोतवाली में विचाराधीन है और महिला न्याय की मांग को लेकर अड़ी हुई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: NH-31 पर दर्दनाक हादसा, पिकअप की टक्कर से दुकान की रखवाली करने वाले युवक की मौत Ballia News: NH-31 पर दर्दनाक हादसा, पिकअप की टक्कर से दुकान की रखवाली करने वाले युवक की मौत
बैरिया, बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बैरिया तहसील मोड़ के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35...
Farrukhabad News: गंगा में डूबे दो युवक, स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
Lucknow News: ओवरलोड डंपर ने सड़क किनारे सो रहे मजदूर को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, पहचान अब तक अज्ञात
बलिया कोर्ट का बड़ा फैसला: पाक्सो एक्ट में दोषी युवक को 25 साल की सश्रम कैद, 51 हजार रुपये जुर्माना
Unnao News: युवक ने पत्नी और दो बेटियों की हत्या के बाद की आत्महत्या, चार मौतों से गांव में मचा हड़कंप

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.