- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जालौन
- Jalaun News: शादी की रस्मों के बीच पहुंची महिला ने किया हंगामा, दूल्हे को पीटा, दुल्हन पक्ष ने विदाई...
Jalaun News: शादी की रस्मों के बीच पहुंची महिला ने किया हंगामा, दूल्हे को पीटा, दुल्हन पक्ष ने विदाई से किया इनकार

जालौन। शादी समारोह उस वक्त हंगामे में बदल गया जब एक महिला अपने बच्चे के साथ मंडप में पहुंची और खुद को दूल्हे की पत्नी बताते हुए जमकर हंगामा किया। महिला ने दूल्हे को चप्पलों से पीटा और आरोप लगाया कि वह पहले ही उससे मंदिर में शादी कर चुका है और उनका एक बेटा भी है। मामला बढ़ने पर दुल्हन पक्ष ने विदाई से साफ इनकार कर दिया और दुल्हन को साथ लेकर मौके से निकल गए।
रविवार सुबह करीब 9 बजे कलेवा की रस्म के दौरान नेहा प्रजापति नाम की महिला अचानक विवाह स्थल पर पहुंची और दूल्हे प्रभाकर पर चप्पलों से हमला कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि प्रभाकर ने आठ साल पहले काली माता मंदिर में उससे शादी की थी और उनका एक बेटा भी है। नेहा ने बताया कि वह प्रभाकर के साथ कांशीराम कॉलोनी में रहती थी और दोनों साथ में पारिवारिक जीवन बिता रहे थे।
नेहा के अनुसार, जब उसने दूल्हे के घर पर शादी की तैयारियां देखीं तो उसे शक हुआ और वह विवाह स्थल पर पहुंच गई। वहां पहुंचते ही प्रभाकर के परिजनों ने उसे पागल कहकर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन उसने अपनी बात सबके सामने रख दी।
दुल्हन पक्ष ने जब पूरे मामले की जानकारी ली, तो उन्होंने तुरंत बेटी की विदाई से इंकार कर दिया और विवाह समाप्त मानते हुए दुल्हन को अपने साथ ले गए। बाद में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई, जिसमें तय किया गया कि दूल्हे पक्ष को शादी में मिला सारा दहेज और खर्च वापस लौटाना होगा।
घटना के बाद नेहा सीधे कोतवाली पहुंची और प्रभाकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने दावा किया कि उसके बेटे के आधार कार्ड और स्कूल दस्तावेजों में पिता के नाम में प्रभाकर दर्ज है। नेहा का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ पति प्रभाकर के घर में रहना चाहती है।
इस बीच, विवाह स्थल पर हंगामा बढ़ता देख प्रभाकर शादी की पोशाक उतारकर होटल से चुपचाप भाग निकला। फिलहाल मामला कोतवाली में विचाराधीन है और महिला न्याय की मांग को लेकर अड़ी हुई है।