Farrukhabad News: गंगा में डूबे दो युवक, स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

फर्रुखाबाद। जिले में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान के दौरान सोमवार को दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल सके।

कादरीगेट थाना प्रभारी केके कश्यप के अनुसार, मौके पर मौजूद नाविकों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और दोनों को गंगा से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान आशिक (18) और अभिषेक कटियार (24) के रूप में हुई है, जो फर्रुखाबाद जिले के ही निवासी थे।

यह भी पढ़े - बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा : महिला को टक्कर मार पलटी बाइक, मासूम बच्ची समेत दो की मौत, माता-पिता गंभीर

घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया गया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए परिजनों को सूचना दे दी है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर पर्वों के दौरान गहरे पानी में जाने से बचने की सलाह दीगई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.