- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोरखपुर
- Gorakhpur News: गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं, बोले – हर जरूरतमंद...
Gorakhpur News: गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं, बोले – हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार
5.jpg)
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान आम जनता से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हर पीड़ित की समस्या को संवेदनशीलता से लें और उसका समाधान सरकार की प्राथमिकता के तौर पर करें।
जनता दर्शन में जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचे लोगों के मामलों पर सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अगर किसी पीड़ित को लंबे समय से न्याय नहीं मिल रहा है, तो उसकी गहराई से जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।
इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने पहुंचे लोगों से मुख्यमंत्री ने कहा, “पैसों की कमी इलाज में बाधा नहीं बनेगी।” उन्होंने अधिकारियों से अस्पताल के खर्चों का अनुमान जल्द तैयार कर शासन को भेजने को कहा, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता राशि तुरंत उपलब्ध कराई जा सके।
कुछ महिलाओं ने जब पक्के मकान की समस्या बताई, तो मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र लोगों को तत्काल योजना के दायरे में लाया जाए और आवास उपलब्ध कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित, प्रभावी और संतोषजनक होना चाहिए, ताकि आम जनता सरकार पर विश्वास कर सके।