- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: फर्जी खातों के जरिये संविदाकर्मियों ने उड़ाए 70 लाख, पासबुक भी निकली नकली
Lucknow News: फर्जी खातों के जरिये संविदाकर्मियों ने उड़ाए 70 लाख, पासबुक भी निकली नकली
7.png)
Lucknow News: लखनऊ के एलडीए कॉलोनी स्थित डाकघर में तैनात दो पूर्व संविदाकर्मियों पर 70 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। सहायक अधीक्षक पश्चिमी उपमंडल हरिहर नाथ मणि त्रिपाठी की तहरीर पर कृष्णानगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी दीपू यादव और विपिन कुमार ने डाकघर में तैनाती के दौरान मनमाने तरीके से कई फर्जी खाते खोले और उनमें उपभोक्ताओं की रकम ट्रांसफर कर हड़प ली।
जाली पासबुक देकर किया गुमराह
खाते बंद कर रकम ट्रांसफर
इंस्पेक्टर कृष्णानगर के अनुसार आरोपियों ने मेच्योरिटी से पहले ही कई ग्राहकों के खाते बंद कर दिए और दस्तावेजों का फायदा उठाते हुए रकम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विपिन के निजी खाते में ट्रांसफर कर दी। प्रभावित ग्राहकों में अंजली वर्मा, राजकुमार, अनीता गौतम, मंजू शर्मा, सुनीता यादव और अन्य शामिल हैं।
फरवरी में दोनों संविदाकर्मियों को बर्खास्त किया गया था। उनके हटने के बाद ही गड़बड़ी उजागर हुई। फिलहाल मामले की जांच पुलिस और डाक विभाग कर रहे हैं।