UP Board : परीक्षार्थियों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण को बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, अम्बेडकर नगर, सुलतानपुर तथा देवरिया में 17 और 18 अगस्त को लगेगा कैम्प

UP Board: महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्रांकः 022 दिनांक 28.05.2023 तथा सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र, प्रयागराज के पत्रांकः मा०शि०प०/ सिस्टम सेल / 129 दिनांक 02.06.2023 में प्रदत्त निर्देश के अनुपालन में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी परिक्षेत्र से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के नाम, माता-पिता का नाम व जन्मतिथि संशोधन से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों में जनपद स्तर पर कैम्प लगाकर त्वरित एवं चरणबद्ध निस्तारण के लिए चतुर्थ चरण में (17.08.2023 से 18.08.2023 तक) अधिकारी / कर्मचारियों की टीम गठित की गई है। 

img-20230817-wa0005

यह भी पढ़े - Azamgarh News: आजमगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना, सोते हुए 5 माह की मासूम को उठा ले गया जानवर, 500 मीटर दूर मिला शव

https://www.parakhkhabar.com/media-webp/2023-08/highschool-ballia-list.pdf

https://www.parakhkhabar.com/media-webp/2023-08/inter--ballia-list.pdf

इस बावत जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, अम्बेडकर नगर, बलिया, सुलतानपुर तथा देवरिया के नाम से पत्र जारी कर अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी ने सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों की विद्यालयवार सूची प्रेषित की है। उक्त निर्धारित तिथि में प्रत्येक दशा में विद्यालय के प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापकों को प्रकरण से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के वांछित विद्यालयीय अभिलेखों (छात्र पंजिका/प्रतिहस्ताक्षरित टीसी आदि) सहित उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.