- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया टाटा नैक्सान पर लदा 5 बंडल गांजा के साथ हथियारबंद तीन अपराधी गिरफ्तार
बलिया टाटा नैक्सान पर लदा 5 बंडल गांजा के साथ हथियारबंद तीन अपराधी गिरफ्तार
On
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के आदेश के अनुपालन में अपराध व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 3 नफर अभियुक्तों को 10 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा व तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह मय फोर्स व उप निरीक्षक राजू कुमार राय मय हमराह हेड कां. अमर नाथ व उप निरीक्षक हितेश कुमार मय फोर्स दुर्गा यादव व प्रदीप कुमार तथा कां. शाश्वत पाण्डेय मिढ्ढी चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग में मामूर थे। इसी बीच टीडी कालेज चौराहा की तरफ से एक चार पहिया गाडी तेज रफ्तार से आती दिखी।
पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक गाडी को धीरे कर तेज रफ्तार से वाहन को काजीपुरा रेलवे क्रासिंग की तरफ लेकर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम उस गाडी का पीछा करने के साथ ही चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज उप निरीक्षक गिरिजेश सिंह को सूचित करते हुए घेरबन्दी कर काजीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास 3 व्यक्तियों को टाटा नैक्सान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए व्यक्तियों में रंजीत कुंवर पुत्र मुंशी कुंवर (निवासी भटवलिया, थाना रेवती, बलिया), आनन्द कुमार पाण्डेय पुत्र सन्तोष पाण्डेय (निवासी दुबहड, थाना दुबहड, बलिया) व धीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू पुत्र राजेन्द्र सिंह (निवासी भाखर थाना रेवती, बलिया) शामिलi है। तलाशी में आनन्द कुमार पाण्डेय के कब्जे से एक तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं, टाटा नैक्सान वाहन से पांच बन्डल गाजा (10 किलो 150 ग्राम) बरामद हुआ।
पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट में पावंद कर तीनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय कर दिया। पुलिस के मुताबिक, रंजीत कुंवर के खिलाफ रेवती थाने में विभिन्न धाराओं में 11 मुकदमा दर्ज है। वहीं, आनन्द कुमार के खिलाफ दुबहड व हल्दी तथा धीरज कुमार के खिलाफ रेवती थाने में विभिन्न धाराओं में सात-सात मुकदमे दर्ज है।
खबरें और भी हैं
जेएनसीयू बलिया के कुलपति ने किया हरितायन फाउंडेशन का शुभारंभ
By Parakh Khabar
कैसा होगा 2025 का ददरी मेला: जानें ले-आउट और 10 खास बातें
By Parakh Khabar
Latest News
30 Oct 2025 21:03:52
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कूड़ी गांव में बुधवार की रात पारिवारिक...
स्पेशल स्टोरी
01 Jun 2025 09:23:11
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग जंगली जानवरों जैसे शेर और...
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.
