Ballia News : युवक ने फंदा लगाकर दी जान, गांव में पसरा मातम

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सरनी गांव में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 32 वर्षीय सत्य प्रकाश खरवार का शव गांव के पास खेत में एक पेड़ से लटकता हुआ मिला। घटना के बाद गांव और परिवार में कोहराम मच गया।

परिजनों के अनुसार, सत्य प्रकाश रविवार देर शाम तक घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। कुछ दूरी पर खेत के पास पेड़ से उनका शव लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: हम नंगी तलवारों से डरने वाले नहीं, बलिया में गरजे अखिलेश यादव, बोले लालचंद गौतम से हुई गलती, उन्हें समझाया जाएगा

बताया जा रहा है कि सत्य प्रकाश पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में थे। परिजनों ने जानकारी दी कि बेरोजगारी और स्थायी रोजगार न मिलने की वजह से वह परेशान रहते थे। कुछ समय पहले भी उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.