देश के बंटवारे के दर्द और बलिदान की याद में मनाया गया ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

बलिया : 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में लगाए गए अभिलेख और चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में विभाजन त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वालों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया और एलईडी स्क्रीन पर विभाजन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।

जिलाधिकारी ने कहा, “देश के बंटवारे का दर्द भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा ने लाखों बहनों-भाइयों को विस्थापित कर दिया, जिनमें से कई ने अपनी जान गंवा दी। उनके संघर्ष और बलिदान की स्मृति में ही 14 अगस्त को यह दिवस मनाया जाता है।” उन्होंने बताया कि भारत का विभाजन इतिहास का सबसे बड़ा मानव विस्थापन था, जिसमें लाखों लोग अनजान जगहों पर नया आशियाना खोजने को मजबूर हुए।

यह भी पढ़े - काशी-तमिल संगमम 4.0: अतिथियों के स्वागत की पूरी तैयारी, रामलला से कनक भवन तक विशेष दर्शन और भ्रमण कार्यक्रम

इतिहास के पन्नों में दर्ज इस त्रासदी में लगभग 60 लाख गैर-मुसलमान पश्चिमी पाकिस्तान से भारत आए, जबकि 65 लाख मुसलमान पंजाब, दिल्ली और अन्य क्षेत्रों से पाकिस्तान चले गए। पूर्वी बंगाल (बाद में पूर्वी पाकिस्तान) से लगभग 20 लाख गैर-मुसलमान पश्चिम बंगाल पहुंचे और 1950 में यह संख्या फिर 20 लाख बढ़ी। वहीं 10 लाख मुसलमान पश्चिम बंगाल से पूर्वी पाकिस्तान चले गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि विभाजन की यह भयावहता दशकों तक जारी रही और बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान व बांग्लादेश से पलायन करते रहे। इसी दौरान बंगाल का भी विभाजन हुआ, जिसमें पूर्वी हिस्सा भारत से अलग होकर पूर्वी पाकिस्तान बना और 1971 में बांग्लादेश के रूप में स्वतंत्र राष्ट्र बना।

कार्यक्रम में विभाजन के दौरान शहीद हुए परिवारों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सीडीओ ओजस्वी राज, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, डीडीओ, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, सीएमओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.