देश के बंटवारे के दर्द और बलिदान की याद में मनाया गया ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

बलिया : 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में लगाए गए अभिलेख और चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में विभाजन त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वालों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया और एलईडी स्क्रीन पर विभाजन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।

जिलाधिकारी ने कहा, “देश के बंटवारे का दर्द भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा ने लाखों बहनों-भाइयों को विस्थापित कर दिया, जिनमें से कई ने अपनी जान गंवा दी। उनके संघर्ष और बलिदान की स्मृति में ही 14 अगस्त को यह दिवस मनाया जाता है।” उन्होंने बताया कि भारत का विभाजन इतिहास का सबसे बड़ा मानव विस्थापन था, जिसमें लाखों लोग अनजान जगहों पर नया आशियाना खोजने को मजबूर हुए।

यह भी पढ़े - Ballia News : पानी भरे गड्ढे में डूबकर 8 वर्षीय बालक की मौत

इतिहास के पन्नों में दर्ज इस त्रासदी में लगभग 60 लाख गैर-मुसलमान पश्चिमी पाकिस्तान से भारत आए, जबकि 65 लाख मुसलमान पंजाब, दिल्ली और अन्य क्षेत्रों से पाकिस्तान चले गए। पूर्वी बंगाल (बाद में पूर्वी पाकिस्तान) से लगभग 20 लाख गैर-मुसलमान पश्चिम बंगाल पहुंचे और 1950 में यह संख्या फिर 20 लाख बढ़ी। वहीं 10 लाख मुसलमान पश्चिम बंगाल से पूर्वी पाकिस्तान चले गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि विभाजन की यह भयावहता दशकों तक जारी रही और बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान व बांग्लादेश से पलायन करते रहे। इसी दौरान बंगाल का भी विभाजन हुआ, जिसमें पूर्वी हिस्सा भारत से अलग होकर पूर्वी पाकिस्तान बना और 1971 में बांग्लादेश के रूप में स्वतंत्र राष्ट्र बना।

कार्यक्रम में विभाजन के दौरान शहीद हुए परिवारों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सीडीओ ओजस्वी राज, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, डीडीओ, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, सीएमओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

अयोध्या में स्वतंत्रता दिवस का उल्लास: राम मंदिर से लेकर पौराणिक मंदिरों तक लहराया तिरंगा अयोध्या में स्वतंत्रता दिवस का उल्लास: राम मंदिर से लेकर पौराणिक मंदिरों तक लहराया तिरंगा
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के...
रायबरेली में दिनदहाड़े फायरिंग: दुकान कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 9 घायल
धराली में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण, आपदा पीड़ितों ने एकजुटता का संकल्प दोहराया
Etah News: एटा में उपनिरीक्षक की मौत, आवास पर मिला शव, बीमारी बताई गई वजह
Badaun News: मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, मौसेरे भाई पर भी हमला, इलाके में दहशत
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.