- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- देश के बंटवारे के दर्द और बलिदान की याद में मनाया गया ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’
देश के बंटवारे के दर्द और बलिदान की याद में मनाया गया ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

बलिया : 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में लगाए गए अभिलेख और चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में विभाजन त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वालों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा गया और एलईडी स्क्रीन पर विभाजन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई।
इतिहास के पन्नों में दर्ज इस त्रासदी में लगभग 60 लाख गैर-मुसलमान पश्चिमी पाकिस्तान से भारत आए, जबकि 65 लाख मुसलमान पंजाब, दिल्ली और अन्य क्षेत्रों से पाकिस्तान चले गए। पूर्वी बंगाल (बाद में पूर्वी पाकिस्तान) से लगभग 20 लाख गैर-मुसलमान पश्चिम बंगाल पहुंचे और 1950 में यह संख्या फिर 20 लाख बढ़ी। वहीं 10 लाख मुसलमान पश्चिम बंगाल से पूर्वी पाकिस्तान चले गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभाजन की यह भयावहता दशकों तक जारी रही और बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान व बांग्लादेश से पलायन करते रहे। इसी दौरान बंगाल का भी विभाजन हुआ, जिसमें पूर्वी हिस्सा भारत से अलग होकर पूर्वी पाकिस्तान बना और 1971 में बांग्लादेश के रूप में स्वतंत्र राष्ट्र बना।
कार्यक्रम में विभाजन के दौरान शहीद हुए परिवारों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सीडीओ ओजस्वी राज, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, डीडीओ, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, सीएमओ सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।