Ballia News : ताड़ के पेड़ से गिरकर मजदूर की मौत, गांव में छाया मातम

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जाम गांव में सोमवार को ताड़ के पेड़ से गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के गया जनपद के अतरी थाना क्षेत्र स्थित टियूसा गांव निवासी 49 वर्षीय महेंद्र चौधरी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, महेंद्र चौधरी जाम गांव में ताड़ी उतारने का कार्य करते थे। सोमवार सुबह वे ताड़ के पेड़ पर चढ़े थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वे नीचे गिर पड़े। हादसे के समय उनका भाई और कुछ साथी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Etawah News: शादी से पहले ब्यूटी पार्लर से रहस्यमय ढंग से लापता हुई दुल्हन, दूल्हे ने शादी से किया इनकार, दोनों पक्षों में तनाव

घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.