Ballia News: विकास कार्यों में लापरवाही पर सचिव निलंबित, 10 सचिवों व एडीओ को नोटिस जारी

Ballia News: बलिया में पंचायत उपसंचालक संजय बरनवाल ने गंगातीरी पंचायतों में विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया है.

Ballia News: बलिया में पंचायत उपसंचालक संजय बरनवाल ने गंगातीरी पंचायतों में विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही अन्य 10 सचिवों व एडीओ पंचायत को नोटिस देने के आदेश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार आजमगढ़ संभाग के उपनिदेशक एवं सलाहकार राजू पटेल ने जिले के पांच प्रखंडों गंगातीरी की 41 पंचायतों की समीक्षा बैठक की, जिन्हें (एसएलडब्ल्यूएम) की तर्ज पर विकसित कर आदर्श ग्राम बनाया जाना है. मंगलवार शाम को विकास भवन सभागार। इस दौरान कई ग्राम पंचायतों में काम शुरू नहीं हो सका।

यह भी पढ़े - Ballia News: एनएच-31 पर पलटी संतरा लदी पिकअप, लूटने दौड़े लोग, पुलिस ने रोका

सरकार ने स्वच्छता मिशन फेज-2 के तहत जिले के पांच प्रखंडों की 41 पंचायतों को मॉडल गांव बनाने के लिए एसएलडब्ल्यू की तर्ज पर विकसित करने का चयन किया है. इन गांवों में कचरा संग्रहण के लिए राशि जारी कर दी गई है। लेकिन अभी भी ग्राम पंचायत बजरहां, बेलहरी प्रखंड की भारसोता बचंच एकौनी, प्रखंड के बंदूचक, दोपही, ओझा कछुआ, जमुआ मसर, ओझवाला, मुरलीछपरा व बेरिया प्रखंड पंचायत के रामपुर कोदरहा, हृदयपुर, उजियार, सरया, नसीरपुर, कुतुबपुर व गोपालपुर में काम चल रहा है. सोहन प्रखंड के कोधारा निबरार, शाहपुर बभनोली, सिकंदरपुर, बसतपुर उत्तर की पंचायतों में शुरू नहीं हुआ है.

इसके बाद जिला पंचायत राज पदाधिकारी यतेंद्र सिंह को प्रधानों सहित इन पंचायतों के एडीओ पंचायत व सचिव को नोटिस देने का निर्देश दिया. वहीं हल्दीरामपुर के सचिव को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.