- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी पूरी, कई राज्यों की टीमें पहुंचीं
Ballia News : नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी पूरी, कई राज्यों की टीमें पहुंचीं
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 8 से 12 दिसंबर तक आयोजित होने वाली अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन 8 दिसंबर को होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए शनिवार को राजस्थान, मणिपुर, ओडिशा, केरला व तमिलनाडु समेत लगभग आधा दर्जन टीमें बलिया पहुंच चुकी थी, वहीं लगभग एक दर्जन टीमें आधी रात तक जनपद में अपनी उपस्थिति दर्ज करा देंगी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने दिए आवश्यक निर्देश
संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ नवल किशोर की अध्यक्षता में आयोजन समिति के सभी अधिकारियों, नोडल अधिकारियों व लाइजनिंग अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम की बैठक में जेडी ने सभी को आवश्यक निर्देश देते हुए आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपील किया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक रामाश्रय यादव, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, राकेश पांडे, शशि प्रकाश राय, मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तकनीकी समिति के सदस्य विनोद कुमार सिंह, शिवाशंकर सिंह, मोहम्मद दानिश, अनुज सिंह, दिनेश प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह, भूपेश सिंह, प्रवेंद्र यादव, रामनवल आदि उपस्थित रहे।
स्टेशन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर 17 कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जनपद पहुंच रही टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। शनिवार को जनपद पहुंचे राजस्थान, मणिपुर, ओडिशा, केरला, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल आदि टीमों के खिलाड़ियों का स्टेशन पर उपस्थित स्वागत समिति के अध्यापकों ने मालार्पण कर स्वागत किया। वहां से रिजर्व वाहनों से खिलाड़ी निर्धारित होटलों के लिए प्रस्थान किए।
