Ballia News : वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के बहुताचक उपाध्याय गांव में रविवार शाम एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान नरला गांव निवासी 60 वर्षीय जीउत राम, पुत्र स्वर्गीय मालदेव के रूप में हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने बताया कि रविवार को जीउत राम अपने साढ़ू के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहुताचक उपाध्याय आए थे। शाम करीब 7:30 बजे उनकी अचानक मृत्यु हो गई। मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़े - वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ‘क्विक वाटरिंग सिस्टम’ की स्थापना से यात्रियों को बड़ी राहत, मिनटों में हो रही ट्रेनों में जलापूर्ति

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र रवि द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर मौजूद गवाहों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.