Ballia News: ‘पहल’ से जीवन में आ रही है नई उम्मीद, दृष्टि दिव्यांगों को मिल रही मदद

बलिया। दृष्टि दिव्यांगों की सहायता के लिए शुरू की गई ‘पहल’ नामक मुहिम के तहत महावीर घाट के पास कार्यक्रम का पांचवां आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनाज के आढ़त व्यापारी रमाशंकर और मुरलीधर ने दृष्टिबाधित रमेश भार्गव को ₹3000 की सहयोग राशि भेंट की। यह सम्मान वार्ड के सभासद मनोज गुप्ता, समाजसेवी व ‘पहल’ के संस्थापक राज कुमार गुप्ता और शिक्षक विजय प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में किया गया।

इस सहयोगात्मक कार्यक्रम में फाउंडर राज कुमार गुप्ता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य दृष्टि दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से लाभार्थियों को समाज की सहभागिता का एहसास हो रहा है और उनके जीवन में नई ऊर्जा और खुशियों की अनुभूति हो रही है।

यह भी पढ़े - Ballia News: शिवरामपुर घाट पर 150 मीटर तक चला गंगा सफाई अभियान, दर्जनों स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

सभासद मनोज गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों में समाज के प्रत्येक वर्ग को सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में भिखारी जी, संजय गुप्ता, रमेश कुमार मनु, उमेश कुमार, शिक्षक रमेश गुप्ता, मनोज, शंभूनाथ समेत कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय प्रकाश गुप्ता ने किया।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.