- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कन्नौज
- Kasganj News: तेज रफ्तार कैंटर ने मारी टक्कर, एक पीआरडी जवान की मौत, दूसरा घायल
Kasganj News: तेज रफ्तार कैंटर ने मारी टक्कर, एक पीआरडी जवान की मौत, दूसरा घायल

कासगंज। पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर सोमवार रात एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार दो पीआरडी जवानों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ओमकार सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल नरेश का इलाज जारी है।
ओमकार सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी सर्वेसा देवी, दो बेटियां (नीतू 20 वर्ष, अंजली 12 वर्ष) और तीन बेटे (प्रदीप 21 वर्ष, सचिन 18 वर्ष, अंकित 14 वर्ष) को छोड़ गए हैं। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
पटियाली थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक फरार है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है और चालक की तलाश की जा रही है।
जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार को सरकारी योजना के तहत सहायता दी जाएगी और आश्रितों में से किसी एक को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।