- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कन्नौज
- Kannauj News: पत्नी ने मायके जाने से किया इनकार तो पति ने कर दिया चाकू से हमला, हालत गंभीर
Kannauj News: पत्नी ने मायके जाने से किया इनकार तो पति ने कर दिया चाकू से हमला, हालत गंभीर

कन्नौज। मायके जाने से इनकार करना एक महिला को भारी पड़ गया। पति ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को पहले जिला अस्पताल और फिर गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है।
सोमवार देर शाम आकाश शराब के नशे में घर आया और पत्नी से पकौड़ी बनाने को कहा। सोनी जब खाना बना रही थी, तभी आकाश ने बच्चों को मोबाइल देकर बाहर भेज दिया और चाकू से उस पर हमला कर दिया। उसने सोनी के गले, सिर, हाथ और पेट पर कई वार किए। जब तक परिवार के अन्य सदस्य अंदर पहुंचे, तब तक सोनी खून से लथपथ होकर गिर चुकी थी। आकाश उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने घायल सोनी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है।