Kannauj News: पत्नी ने मायके जाने से किया इनकार तो पति ने कर दिया चाकू से हमला, हालत गंभीर

कन्नौज। मायके जाने से इनकार करना एक महिला को भारी पड़ गया। पति ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को पहले जिला अस्पताल और फिर गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चिंतामणि की है, जहां निवासी आकाश का अपनी पत्नी सोनी से बीते एक माह से विवाद चल रहा था। विवाद की वजह यह थी कि आकाश पत्नी को जबरन मायके भेजना चाहता था, जबकि सोनी मायके जाने से इनकार कर रही थी। बताया जा रहा है कि सोनी के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं और उसका कोई सगा भाई भी नहीं है, इसी वजह से वह मायके नहीं जाना चाहती थी।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, हालत नाजुक, तीन पर एफआईआर दर्ज

सोमवार देर शाम आकाश शराब के नशे में घर आया और पत्नी से पकौड़ी बनाने को कहा। सोनी जब खाना बना रही थी, तभी आकाश ने बच्चों को मोबाइल देकर बाहर भेज दिया और चाकू से उस पर हमला कर दिया। उसने सोनी के गले, सिर, हाथ और पेट पर कई वार किए। जब तक परिवार के अन्य सदस्य अंदर पहुंचे, तब तक सोनी खून से लथपथ होकर गिर चुकी थी। आकाश उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने घायल सोनी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.