- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : आठ माह पहले हुई थी निशा की शादी
Ballia News : आठ माह पहले हुई थी निशा की शादी

Ballia News : बलिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कदम चौराहा, राजपूत नेवरी में रविवार को एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को गले लगा ली।
Ballia News : बलिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कदम चौराहा, राजपूत नेवरी में रविवार को एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को गले लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के चाचा अनिल वर्मा ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बार-बार दहेज के लिए यह लोग प्रताड़ित करते थे। इसी वजह से निशा वर्मा आत्महत्या कर ली। पति ने बताया कि सुबह के समय लेट तक जब निशा नहीं उठी तो हम लोगों ने उसे आवाज दिया।तत्पश्चात दरवाजा खटखटाने लगे। दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह खोलकर देखें तो निशा फंदे पर झूलती मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह का कहना है की अभी तहरीर नहीं मिला है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी