- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी केन्द्र सरकार की नाकामी
Ballia News : महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी केन्द्र सरकार की नाकामी

बांसडीह, बलिया। महंगाई व बेरोजगारी मुद्दे पर केंद्र सरकार की नाकामी को जनता के बीच ले जाने के प्रदेश नेतृत्व के आवाह्नन पर शुक्रवार को कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर पाठक तथा कांग्रेस नेता पूर्व कमिश्नर विद्याशंकर पांडे ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर हमला बोला।
उमाशंकर पाठक ने कहा की कांग्रेस नेतृत्व ने आम जनता को याद दिलाना शुरू कर दिया है कि अच्छे दिनों की कल्पनाओं में खोकर हमारा वर्तमान भी नष्ट हो रहा है। सरकार के काला धन वापस लाने और स्विस बैंकों के खाताधारकों के नाम उजागर करने का वादा अब ठंडे बस्ते में जा चुका है। मौजूदा सरकार की महंगाई कम करने की नीति और नीयत दोनों संदेह के घेरे में हैं। विद्या शंकर पांडे ने कहा कि जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है वहां कांग्रेस ने अपने चुनावी वायदों को तय समय में पूरा किया है। चाहे पुरानी पेंशन बहाल करने का मामला हो या किसानों की कर्जमाफी कांग्रेस ने जनता से किये अपने सभी वायदे पूरे किये हैं। इस दौरान दिग्विजय सिंह छोटू ,मुखिया पांडे ,रामेश्वर तिवारी, गुड्डू पांडे आदि थे ।