Ballia News : महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी केन्द्र सरकार की नाकामी

बांसडीह, बलिया। महंगाई व बेरोजगारी मुद्दे पर केंद्र सरकार की नाकामी को जनता के बीच ले जाने के प्रदेश नेतृत्व के आवाह्नन पर शुक्रवार को कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर पाठक तथा कांग्रेस नेता पूर्व कमिश्नर विद्याशंकर पांडे ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर हमला बोला।

उन्होंने गैस सिलेंडर की कीमतों में दो सौ रुपये कम करने के केंद्र सरकार को चुनाव को लेकर लोकलुभावन फैसला बताया। वर्षों से गैस की कीमतों में तीन से चार गुना बढ़ोतरी किया गया है, जबकि लोकसभा चुनाव को लेकर दो सौ रुपये की कमी कर सरकार महंगाई के वास्तविक मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने में लगी है। आमजन की रसोई में बड़े पैमाने पर महंगाई का असर बना हुआ है। आमलोगों को खाद्य पदार्थ के साथ ही पेट्रोल, डीजल, डीएपी, यूरिया की कीमतें रुला रही है। रोजमर्रा की जरूरतें आसमान छू रहीं हैं। सरकारी कार्यालय, थाने, तहसील भ्रष्टाचार के अड्डे बने हुए हैं। इन पर सरकार द्वारा कोई अंकुश नही है।

यह भी पढ़े - Agra News: नशे की गोली देकर पति करता था हैवानियत, पत्नी ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

उमाशंकर पाठक ने कहा की कांग्रेस नेतृत्व ने आम जनता को याद दिलाना शुरू कर दिया है कि अच्छे दिनों की कल्पनाओं में खोकर हमारा वर्तमान भी नष्ट हो रहा है। सरकार के काला धन वापस लाने और स्विस बैंकों के खाताधारकों के नाम उजागर करने का वादा अब ठंडे बस्ते में जा चुका है। मौजूदा सरकार की महंगाई कम करने की नीति और नीयत दोनों संदेह के घेरे में हैं। विद्या शंकर पांडे ने कहा कि जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है वहां कांग्रेस ने अपने चुनावी वायदों को तय समय में पूरा किया है। चाहे पुरानी पेंशन बहाल करने का मामला हो या किसानों की कर्जमाफी कांग्रेस ने जनता से किये अपने सभी वायदे पूरे किये हैं। इस दौरान दिग्विजय सिंह छोटू ,मुखिया पांडे ,रामेश्वर तिवारी, गुड्डू पांडे आदि थे ।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.