Ballia News: पेड़ से लटका मिला दोनों हाथ बंधा युवती का शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Ballia News: बलिया के नगरा थाना क्षेत्र की अंतिम सीमा पर स्थित सरयांगुलाबराय ग्राम पंचायत में रहस्यमय परिस्थितियों में 20 वर्षीय युवती का शव जामुन के पेड़ से लटकता हुआ मिला। युवती के दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर गहन छानबीन की।

यह भी पढ़े - Ballia News: मनियर नगर पंचायत उपचुनाव की तैयारी पूरी, पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना, 2 मई को होगा मतदान

जानकारी के मुताबिक, धर्मराज चौहान के घर के पास जामुन का एक पेड़ है। धर्मराज और उनकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से लखनऊ इलाज कराने गए हुए थे, इसलिए उनकी पुत्री पूजा चौहान घर में अकेली थी। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि पूजा का शव रस्सी के सहारे उसी जामुन के पेड़ से लटक रहा था।

शादी की तैयारियां चल रही थीं

पूजा की अप्रैल में शादी होने वाली थी, लेकिन इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

थानाध्यक्ष कौशल पाठक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.