Ballia News: व्यवसायी के घर पर फायरिंग, कार सवार बदमाशों ने चलाई तीन गोलियां, बाल-बाल बचे व्यापारी

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में शनिवार रात एक व्यवसायी के घर पर फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। कार सवार बदमाशों ने घर पर तीन राउंड फायर झोंके, हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

छत पर खड़े थे व्यवसायी

व्यवसायी घनश्याम केसरी ने बताया कि रात करीब 8 बजे वह घर की छत पर खड़े थे। इसी दौरान रानीगंज बाजार की ओर से एक कार आकर रुकी। कार से उतरे बदमाशों ने उन पर अवैध हथियार से ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाईं। गोलियां घर की दीवार में लगीं और घनश्याम बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़े - Gonda News : खेत में युवती का शव बरामद, गला घोंटकर हत्या की आशंका

पुरानी रंजिश बताई वजह

पीड़ित के अनुसार, यह हमला एक पुराने मुकदमे में सुलह न करने के कारण किया गया। बदमाश गालियां देते हुए और जान से मारने की धमकी देकर सुरेमनपुर की ओर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 और बैरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.