बीएसएफ जवान ने बेटे संग गंगा में लगाई छलांग, पत्नी भी पांच दिन पहले कूदी थी नदी में

Bijnor News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पांच दिन पहले पत्नी के गंगा में कूदने से आहत बीएसएफ जवान ने शनिवार को अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को सीने से लगाकर उसी नदी में छलांग लगा दी। दोनों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार, नजीबाबाद की वेद विहार कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय राहुल (बीएसएफ जवान) की शादी तीन साल पहले मनीषा से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच विवाद बढ़ने लगे। बीते दिनों कहासुनी के बाद मनीषा ने गंगा में छलांग लगा दी थी, जिसकी तलाश अभी तक चल रही है।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: चाचा ने लाठी से पीटकर भतीजे की हत्या, चार गिरफ्तार, तीन फरार

पत्नी की गुमशुदगी से दुखी राहुल पर और दबाव तब बढ़ गया जब मनीषा के परिजनों ने उस पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इससे आहत होकर शनिवार दोपहर वह अपने डेढ़ साल के बेटे प्रणव को गोद में लेकर गंगा बैराज पुल पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसने पहले अपनी चप्पल और मोबाइल किनारे रखे और फिर बेटे को सीने से लगाकर नदी में कूद गया।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। टैक्सी चालक और आसपास मौजूद लोगों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना मिलते ही रामराज और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से जवान व उसके बेटे की तलाश शुरू की, हालांकि देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिला था।

एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि जवान अपनी पत्नी की मौत और ससुराल पक्ष के आरोपों से बेहद परेशान था। फिलहाल गोताखोरों की मदद से गंगा में तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.