- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Gonda News : खेत में युवती का शव बरामद, गला घोंटकर हत्या की आशंका
Gonda News : खेत में युवती का शव बरामद, गला घोंटकर हत्या की आशंका

गोंडा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव के पास धान के खेत में 18 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ। परिजनों के अनुसार, युवती दोपहर में घास काटने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। तलाश के दौरान ग्रामीणों ने उसका शव खेत में पड़ा देखा।
सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
उन्होंने कहा कि घटना का खुलासा करने के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है और हर संभावित पहलू पर जांच की जा रही है। एसपी ने साफ कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
गांव में शुक्रवार देर शाम तक दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है और मामले का जल्द पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है।