बलिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोरी का सामान संग दो युवक गिरफ्तार

Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दोकटी पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को थाने में चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद 23 अगस्त को उपनिरीक्षक पवन निगम और समर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोढ़हरा ढाला से दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

यह भी पढ़े - Azamgarh News : STF एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया ढेर

गिरफ्तार युवकों की पहचान धतुरी टोला निवासी 25 वर्षीय प्रभात सिंह और 20 वर्षीय सूर्यनाथ सिंह उर्फ भोलू सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक रेफ्रिजरेटर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और ढाई बोरी कपिला पशु आहार बरामद किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में धाराएं बढ़ाई गई हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय बलिया में पेश किया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक पवन निगम, समर सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह और कांस्टेबल रामबाबू गोस्वामी की अहम भूमिका रही।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.