- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में अंतिम संस्कार पर चली गोलियां: दो पक्षों में भिड़ंत, चार घायल, तीन की हालत नाजुक
बलिया में अंतिम संस्कार पर चली गोलियां: दो पक्षों में भिड़ंत, चार घायल, तीन की हालत नाजुक

Ballia News। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अंतिम संस्कार के दौरान दो पक्षों में कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से गोलियां चल गईं। सरयू नदी के किनारे अफरातफरी मच गई और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
विवाद कैसे भड़का
भटवाचक गांव की 55 वर्षीय महिला मनसा देवी का अंतिम संस्कार कठोड़ा सरयू नदी किनारे किया जा रहा था। इसी दौरान भटवाचक गांव के वीरेंद्र राजभर और बनहरा गांव के अमरजीत राजभर के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि मारपीट शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वीरेंद्र राजभर पक्ष ने अमरजीत की पिटाई कर दी।
इस घटना के बाद अमरजीत के गांव से लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट के बीच अचानक गोलियां चलने लगीं।
चार लोग गोली से घायल
फायरिंग में वीरेंद्र राजभर (30), अमलेश राजभर (35), सुभाष राजभर (70) और इंद्रजीत (65) घायल हो गए। इनमें वीरेंद्र, अमलेश और इंद्रजीत की हालत गंभीर है। डॉक्टरों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
क्षेत्र में तनाव, पुलिस सतर्क
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। सिकंदरपुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह और चौकी प्रभारी अश्विनी मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।