- Hindi News
- UP Crime News
- दहेज न मिलने पर पत्नी को लाइटर से जलाकर मार डाला, बेटे ने किया खुलासा, पति गिरफ्तार
दहेज न मिलने पर पत्नी को लाइटर से जलाकर मार डाला, बेटे ने किया खुलासा, पति गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। दहेज उत्पीड़न का एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। दादरी थाना क्षेत्र के रूपबास गांव की रहने वाली विवाहिता निक्की को उसके पति और ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जिंदा जला दिया। पीड़िता की मौत इलाज के दौरान हो गई। पुलिस ने पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सास-ससुर और जेठ की तलाश जारी है।
कैसे हुई वारदात
बेटे का दर्दनाक बयान
घटना के बाद मृतका के मासूम बेटे का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बच्चा कहता है “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा है।” यह बयान अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन गया है।
दहेज की लगातार मांग
मृतका के चाचा राजसिंह ने बताया कि निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी दिसंबर 2016 में सिरसा गांव के भाइयों विपिन और रोहित से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो कार समेत कई कीमती सामान दिए गए थे। इसके बावजूद ससुराल पक्ष लगातार 35 लाख रुपये की मांग करता रहा। यहां तक कि बाद में एक और कार देने के बाद भी उनकी डिमांड कम नहीं हुई। बार-बार पंचायत के बावजूद ससुराल वाले प्रताड़ना से बाज नहीं आए।
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 21 अगस्त की रात फोर्टिस हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला को गंभीर जलने की हालत में भर्ती कराया गया है। बाद में उसे सफदरजंग रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पीड़िता की बहन की तहरीर पर पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
निक्की की मौत की खबर से मायके और गांव में कोहराम मच गया। परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे। मृतका के अंतिम संस्कार के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।