Sitapur News: हरियाणा से बिहार तक शराब तस्करी का नेटवर्क, 15 लाख की खेप बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार

सीतापुर। कोतवाली नगर पुलिस, एसओजी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 128 पेटियों में भरी 4,968 बोतल अंग्रेजी शराब, 34 नकली क्यूआर कोड और चार मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद माल की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।

शाहजहांपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी

शनिवार देर रात एसओजी को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर बड़ी खेप लेकर आने वाले हैं। इसके बाद नगर कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शाहजहांपुर सीमा पर नाकेबंदी कर दी। रात में एक टाटा इंट्रा और बलेनो कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें शराब की भारी खेप बरामद हुई।

यह भी पढ़े - Ballia News: व्यवसायी के घर पर फायरिंग, कार सवार बदमाशों ने चलाई तीन गोलियां, बाल-बाल बचे व्यापारी

गिरफ्तार तस्कर

पुलिस ने जिन चार तस्करों को पकड़ा है उनमें 

संजीव (झज्जर, हरियाणा)

अमित (हरिद्वार, उत्तराखंड)

साहिल (सीवान, हरियाणा)

अंकित (सीतापुर, यूपी) शामिल हैं।

फर्जी लेबल से होनी थी बिक्री

एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि तस्कर शराब हरियाणा से लाकर बिहार समेत कई राज्यों में खपाने की योजना बना रहे थे। इसे फर्जी लेबल और नकली क्यूआर कोड लगाकर वैध शराब की तरह बेचने की तैयारी थी। लेकिन समय रहते मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर पूरी खेप जब्त कर ली गई।

मुकदमा दर्ज

पुलिस ने आरोपियों पर आबकारी अधिनियम और आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.