- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- सुखपुरा शहीद दिवस: आजादी के रणबांकुरों को दी श्रद्धांजलि, युवाओं से राष्ट्र निर्माण का आह्वान
सुखपुरा शहीद दिवस: आजादी के रणबांकुरों को दी श्रद्धांजलि, युवाओं से राष्ट्र निर्माण का आह्वान

बलिया। स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीर शहीदों की याद में शनिवार को सुखपुरा में परंपरागत ढंग से शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गांव का माहौल देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर शहीद चंडी प्रसाद, कुलदीप सिंह और गौरी शंकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में सेनानी राम विचार पांडेय ने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों को ताउम्र याद रखना चाहिए। उन्हीं के बलिदान की वजह से आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने इतिहास से प्रेरणा लेकर सबल राष्ट्र निर्माण का संकल्प लें।
समारोह का आयोजन स्वतंत्रता शहीद स्मारक संस्थान सुखपुरा के तत्वावधान में हुआ। इसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, प्रमुख भोला सिंह, वरिष्ठ नेता राघवेंद्र सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, समेत कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए। कार्यक्रम में इंटर कॉलेज सुखपुरा और गुड सेमिरिटन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी की।
इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। संचालन संस्था प्रबंधक शिक्षक उमेश कुमार सिंह ने किया, जबकि आभार ज्ञापन अध्यक्ष पूर्व सैनिक उदय सिंह ने किया।
सम्मान और सामाजिक पहल
शहीद दिवस पर संस्थान की ओर से पूर्व सैनिकों, सेनानी आश्रितों और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रबुद्धजनों को प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सुलभ शौचालय का लोकार्पण ब्लॉक प्रमुख चंद्र भूषण सिंह भोला और खंड विकास अधिकारी शैलेश कुमार मुरारी ने किया। साथ ही, कैंसर से जूझ रही सुतरी देवी को संस्थान की ओर से इलाज हेतु 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।