- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : “शिक्षा है अनमोल रतन – पढ़ने का करो जतन” के साथ रोहुआ ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का
Ballia News : “शिक्षा है अनमोल रतन – पढ़ने का करो जतन” के साथ रोहुआ ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का भव्य आयोजन

बलिया : “समग्र शिक्षा अभियान” के अंतर्गत बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन के उद्देश्य से रोहुआ ग्राम सभा के समस्त परिषदीय विद्यालयों की संयुक्त रूप से "स्कूल चलो रैली" का आयोजन शुक्रवार को बड़े उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। इस रैली की विशेष बात यह रही कि इसमें ग्राम सभा से सेवा निवृत्त सम्मानित शिक्षक दरोगा सिंह, रविंद्र सिंह और लक्ष्मण प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।
ग्राम प्रधान संजीत कुमार गोंड और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों—बब्बन राम, गोपाल जी दुबे, चंद्रशेखर और जय प्रकाश प्रजापति—ने रैली में सहभागिता कर यह संदेश दिया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की शुरुआत परिषदीय विद्यालयों से ही होती है। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में कराकर समाज को मजबूत नींव दें।
रैली में प्रमुख रूप से डॉ. शशि भूषण मिश्र, राजीव कुमार उपाध्याय, सुनील कुमार दुबे, प्रमोद कुंवर, रवि रंजन यादव, रतन कुमार वर्मा, राजेश कुमार सिंह, अनामिका ओझा, बृज किशोर मिश्रा, भानु प्रकाश सिंह, संतोष कुमार पाठक, बिंदु सिंह, कुमकुम सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, नीलम सिंह, मंजू सिंह, ज्ञानती सिंह, रेखा देवी, अनामिका सिंह, खुशबू सिंह, नीलम तिवारी, निर्मला, रीता, लक्ष्मी, भूआली, देवंती, माया आदि की सक्रिय भागीदारी रही।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में ज्ञानेश्वर नाथ श्रीवास्तव और संजीव कुमार राय की गरिमामयी उपस्थिति भी विशेष रही, जिन्होंने अपने अनुभवों से सबको प्रेरित किया।