Ballia News : भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ पर कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

बांसडीह, बलिया : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम वर्षगांठ पर गुरुवार को  जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बांसडीह नगर में स्थित अम्बेडकर तिराहा से बड़ी बाजार स्थित गांधी प्रतिमा तक पदयात्रा निकाली गई। जिले भर से जुटे कांग्रेस नेताओं ने डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का शुभारंभ कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का समापन किया। 

इस दौरान बड़ी बाजार में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में तानाशाह शासकों की सरकार चल रही है। देश के आमलोग महंगाई, बेरोजगारी, उत्पीड़न, भ्रष्टाचार से परेशान व त्रस्त है। उन्होंने आमलोगों से नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने की अपील किया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश व जनपद में आमलोगों के लिए सरकार की सभी विकास योजना पूरी तरह फ्लाप है। आमलोगों को योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़े - बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा

बांसडीह विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने कहा कि बांसडीह विधानसभा में विकास कार्य ठप हैं। मनियर से रेवती तक की मुख्य सड़क बदहाल है। अस्पतालों में डाक्टर व दवा का अभाव है, जबकि सरकार विकास के बड़े बड़े दावे कर रही है। इस मौके पर  कैलाश चौहान, शाहनवाज असलम, दिग्विजय सिंह, सच्चितानंद तिवारी, ओम प्रकाश तिवारी,  बृजेश सिंह गाट, सोनम बिन्द, रामेश्वर तिवारी, सन्तोष चौबे, धनजी पाण्डेय, ओमकार तिवारी, बिजेन्द्र पाण्डेय मुखिया, हरिकेंद्र सिंह, रूपेश चौबे, विवेक ओझा, अनुभव तिवारी गोलू, धीरेन्द्र मिश्रा, श्रीप्रकाश मिश्रा आदि थे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.