Ballia News: बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानलेवा हमले में वांछित दूसरा आरोपी गिरफ्तार

बलिया। दोकटी थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया। बता दें कि इस प्रकरण में एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

मामला 9 मई का है, जब वादी ने दोकटी थाने में तहरीर देकर बताया था कि आरोपियों ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज और मारपीट की। बाद में जब वादी और उसके परिजन बातचीत करने उनके घर पहुंचे तो आरोपियों ने वादी और उसके चाचा मुन्ना पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में चाचा गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। आरोपियों ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में तेजाबी हमले के शिकार युवक की मौत, इंसाफ की गुहार लगाते डीएम कार्यालय पहुँची महिलाएँ

घटना की तहरीर पर पुलिस ने धारा 109, 115 (2), 352, 351(3) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इसी क्रम में 15 सितम्बर को उपनिरीक्षक दिलीप कुमार यादव और कांस्टेबल चन्दन यादव ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी चन्दन सिंह उर्फ हाका पुत्र स्व. मोहन सिंह, निवासी लक्ष्मण छपरा (थाना दोकटी, बलिया) को कृष्णानगर ढ़ाला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.