Fatehpur News: फतेहपुर में पटाखा और बारूद फटा, महिला की मौत

फतेहपुर। जिले के धाता थाना क्षेत्र में रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। दीपावली के लिए घर में रखे गए पटाखों और बारूद में अचानक विस्फोट हो गया। हादसे में गृहस्वामी की मां की मौत हो गई, जबकि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, धाता कस्बे निवासी इरफान अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद के घर में पटाखे और विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। अचानक हुए धमाके के बाद घर में घना धुआं भर गया, जिससे इरफान की 60 वर्षीय मां महफुल निशा की दम घुटने से मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: निर्दयी पिता ने बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या, पत्नी-बेटी को किया कमरे में बंद

विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के लोग घर छोड़कर भागने लगे। सूचना पर फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.