Ballia News: बलिया में तेजाबी हमले के शिकार युवक की मौत, इंसाफ की गुहार लगाते डीएम कार्यालय पहुँची महिलाएँ

बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव निवासी 18 वर्षीय राजकुमार तिवारी की तेजाबी हमले में मंगलवार देर रात मौत हो गई। बलिया शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला उस समय का है जब बरियारपुर (सुल्तानपुर) निवासी दुर्गेश पांडेय ने फोन कर राजकुमार को खेवसर गांव के पेवन का ढाला पर बुलाया। वहां पहुँचते ही हमलावरों ने उसे बेरहमी से पीटा, मोबाइल छीनकर डेटा डिलीट किया और फिर चेहरे व शरीर पर तेजाब फेंक दिया।

यह भी पढ़े - शाहजहांपुर : करंट से पिता-पुत्री की मौत, पिता को बचाने दौड़ी बेटी भी झुलसी

गंभीर रूप से झुलसे राजकुमार को पहले सीएचसी बांसडीह ले जाया गया, जहाँ से जिला अस्पताल और फिर बीएचयू वाराणसी रेफर किया गया। कुछ दिन इलाज के बाद परिवारजन उसे बलिया के एक निजी अस्पताल ले आए, लेकिन देर रात उसने दम तोड़ दिया।

इस मामले में मृतक की दादी लहासु देवी की तहरीर पर दुर्गेश पांडेय समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इधर, बेटे की मौत से व्याकुल मां सविता देवी और बहन नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है। बुधवार सुबह परिवार की महिलाएं मृतक की तस्वीर लेकर डीएम कार्यालय पहुँचीं और इंसाफ की मांग करने लगीं। गांव और इलाके में यह घटना गहरे आक्रोश और शोक का विषय बनी हुई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.