बलिया : असलहाधारी बदमाशों ने लूटी अंग्रेज़ी शराब, पुलिस ने पिकअप व चार गिरफ्तार किए

बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज इलाके में रविवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। असलहों से लैस बदमाशों ने सरकारी अंग्रेज़ी शराब से भरी पिकअप गाड़ी लूट ली। घटना ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से सटे लालगंज रोड पर हुई, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बैरिया और दोकटी थाने की पुलिस पूरी रात छापेमारी में जुटी रही।

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने गाड़ी का पीछा कर उसे जबरन रोका और असलहे के बल पर चालक व मजदूरों को उतारकर शराब से भरी पिकअप लेकर फरार हो गए। अनुज्ञापी रवि भूषण सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़े - Bijnor News: भाभी और युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान सिपाही ने खाया जहर, मौत

सीओ फहीम कुरैशी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर शराब से लदी पिकअप बरामद कर ली और चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पप्पू चौबे, अभी राठौर, गुड्डू यादव, अमन तिवारी, मनीष यादव, रोहित राठौर, अंकित यादव, मनीष वर्मा समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय चालान कर दिया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.