- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में दो अक्टूबर तक चलेगा "स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान", महिलाओं को मिलेगी विशेष स्वास्थ्य स...
बलिया में दो अक्टूबर तक चलेगा "स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान", महिलाओं को मिलेगी विशेष स्वास्थ्य सेवाएं

बलिया। जिले में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के साथ बैठक कर अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, नगर विकास और आईसीडीएस विभागों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा सभी कार्यालयों में अभियान से जुड़े बैनर लगाने के निर्देश दिए।
मिलेंगी ये प्रमुख सुविधाएं
- महिलाओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच
- उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच
- स्तन, गर्भाशय ग्रीवा और मुख कैंसर की जांच
- किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया की जांच व उपचार
- उच्च जोखिम वाली महिलाओं की टीबी जांच
- जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल रोग की जांच व परामर्श
विशेषज्ञ सेवाएं देने के लिए जिला अस्पतालों और सीएचसी पर स्त्री रोग, नेत्र, ईएनटी, त्वचा, दंत एवं मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे।
प्रतिदिन लगेंगे शिविर
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर प्रतिदिन शिविर आयोजित होंगे। इनमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्रसव पूर्व जांच, परामर्श, बच्चों का टीकाकरण, एमसीपी कार्ड का वितरण और किशोरियों व महिलाओं को मासिक धर्म, स्वच्छता और पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर रैली, स्कूलों में जागरूकता सत्र और अन्य गतिविधियां होंगी।
इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से समुदाय को दैनिक आहार में तेल की खपत 10 प्रतिशत कम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्साधिकारी, पंचायती राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा अधिकारी और सभी ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।