बलिया में शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह, नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

बलिया। बांसडीह क्षेत्र के नारायनपुर गांव में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में शहीद बृजेंद्र बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। गांववासियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्कूली बच्चों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स और छात्रों ने मार्चपास्ट करते हुए शहीद को सलामी दी।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में बीएसएफ के जांबाज जवान बृजेंद्र बहादुर सिंह जम्मू-कश्मीर के अररिया सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे।

यह भी पढ़े - बलिया को मिली एक और ट्रेन का तोहफ़ा, हमसफर एक्सप्रेस का मिलेगा ठहराव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सैनिकों के बलिदान की बदौलत ही देश आज सुरक्षित है। हमें उनके त्याग से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और समाज के उत्थान में योगदान देना चाहिए। विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने कहा कि शहीद बृजेंद्र युवाओं के लिए आदर्श हैं और उनकी शहादत नई पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी।

पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने कहा कि देश की सुरक्षा हमारे वीर सैनिकों की तपस्या और बलिदान का परिणाम है। वहीं, सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू ने अपील की कि शहीदों के आदर्शों को जीवन में अपनाकर हम सभी को देशहित में कार्य करना चाहिए।

इस मौके पर बबुआ सिंह, अशोक सिंह, संदीप सिंह सैंडी, अरुण सिंह, हरेन्द्र गिरी, आलोक सिंह, जेपी सिंह, धमेंद्र सिंह और अनूप सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.