सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में पुष्पा की दुनिया में दिखेंगे त्रासदी और तबाही के संकेत; जीवन की सबसे कठिन परीक्षा से होगा सामना

मुंबई, सितंबर 2025: सोनी सब का ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अपनी प्रेरणादायक कहानी और दिल को छू लेने वाले किरदारों के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बना रहा है। वकील बनने के अपने सपने की ओर बढ़ रही पुष्पा (करुणा पांडे) को अब नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जो न सिर्फ उसकी हिम्मत को परख रही हैं, बल्कि उसके अपनों के साथ रिश्तों को भी झकझोर रही हैं। हाल के एपिसोड्स में सोनल (भक्ति राठौड़) दीप्ति (गरिमा परिहार) की देखभाल के लिए घर आती है, लेकिन बापोदरा (जयेश भरभाया) से उसके टकराव पुष्पा को बीच में फँसा देते हैं।

आने वाले एपिसोड्स में, रजत का चौंकाने वाला जानलेवा कदम पुष्पा को अंदर तक तोड़ देता है और धीरे-धीरे उस पर ही दोषारोपण शुरू हो जाता है, क्योंकि पुलिस उसकी भूमिका पर सवाल उठाती है। इस बीच, मयूर मौके का फायदा उठाकर रजत को कनाडा के सपनों का लालच देता है, जबकि पुष्पा उसे पिता के दबाव और कोटक की चालों से बचाने की जद्दोजहद करती है। इसी दौरान दीप्ति चुपचाप कादंबरी की कथित प्रेग्नेंसी की सच्चाई तक पहुँचने के लिए गहराई से जाँच शुरू करती है। भावनाओं के उबाल और छिपे रहस्यों के सामने आने के बीच पुष्पा खुद को जीवन के चौराहे पर खड़ी पाती है।

यह भी पढ़े - अहाना एस कुमरा पहली बार रियलिटी शो राइज़ एंड फॉल में नज़र आएँगी: "मैं देखना चाहती हूँ कि मैं कितनी डटी रह सकती हूँ"

क्या उसकी ताकत इतनी होगी कि जब सब कुछ बिखरता नज़र आए, तब भी वह अपने परिवार को संभाल पाए? ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में पुष्पा का किरदार निभा रहीं करुणा पांडे ने कहा, “पुष्पा सिर्फ एक किरदार नहीं है, बल्कि उन तमाम औरतों का प्रतिबिंब है, जो जिम्मेदारियों को निभाते हुए, चुनौतियों से लड़ते हुए भी अपने परिवार को प्यार और हिम्मत से एकजुट रखती हैं। मुझे उसकी सबसे बड़ी खूबी यह लगती है कि वह कभी उम्मीद नहीं छोड़ती। जब-जब जीवन उसे परखता है, वह और मजबूत होकर सामने आती है। मुझे यकीन है कि पुष्पा की यात्रा से लोग खुद को जुदा हुआ पाते हैं, क्योंकि इसमें प्रेरणा भी है और अपनापन भी, और एक कलाकार के लिए इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं हो सकती।” देखिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, हर सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.