TET की अनिवार्यता के खिलाफ मुरलीछपरा में शिक्षकों की रणनीति बैठक

Ballia News : बीआरसी मुरलीछपरा परिसर में रविवार को उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश पर चर्चा की गई, जिसमें सभी शिक्षकों के लिए टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षकों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए इसे उनके हितों के खिलाफ बताया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य 16 सितंबर को बलिया डीएम कार्यालय पर होने वाले धरने को सफल बनाने की रणनीति बनाना रहा। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने आंदोलन को मजबूती देने के लिए संघर्ष शुल्क भी जमा किया।

यह भी पढ़े - Ballia News: अंकुर सिंह सुसाइड केस, बलिया पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

बैठक में संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह, मंत्री शत्रुघ्न यादव, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, शंकर सिंह, विजय बहादुर सिंह, अरुण सिंह, दिग्विजय सिंह, तरुण दुबे, भानु द्विवेदी, भानु प्रताप, वेद प्रकाश पांडे, नित्यानंद तिवारी, रिंकू सिंह, सोनू यादव, आशीष कुमार, दयानंद यादव, राजेश ओझा, राणा प्रताप राय, जितेंद्र तिवारी, शशिकांत सिंह, सुबोध सिंह, संजय सिंह (खेल प्रभारी) समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.