- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में शिक्षकों ने भरी हुंकार, टीईटी की अनिवार्यता का किया विरोध
बलिया में शिक्षकों ने भरी हुंकार, टीईटी की अनिवार्यता का किया विरोध

बलिया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार को सैकड़ों शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे की अध्यक्षता में शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर एकत्र होकर प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव (शिक्षा विभाग) भारत सरकार और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। शिक्षकों की मांग है कि केंद्र सरकार विधायी शक्तियों का इस्तेमाल कर इस समस्या का समाधान करे।
जिला संरक्षक अरुण कुमार सिंह ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि सर्वोच्च न्यायालय को वास्तविक तथ्यों से अवगत कराते हुए शिक्षकों की गरिमा और सेवा सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि आरटीई एक्ट 2009 और एनसीटीई एक्ट 2010 लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से छूट दी गई थी, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का आदेश विरोधाभास पैदा करता है।
जिलाकोषाध्यक्ष नित्यानंद पांडेय और जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने भी सरकार से शीघ्र समाधान की मांग की। शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि 50–55 वर्ष की उम्र में शिक्षकों से परीक्षा की मांग अन्यायपूर्ण है। सभा को संगठन के उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, संयुक्त मंत्री जितेंद्र यादव, उपेंद्र नारायण सिंह, ओंकार नाथ पांडेय, अखिलेश कुमार सिंह, सुरेश वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर रविंद्र तिवारी, योगेंद्र नाथ वर्मा, पंकज कुमार मिश्रा, शैलेश सिंह, संजीव कुमार सिंह, प्रेमजी गुप्ता, विवेकानंद तिवारी, अजीत यादव, प्रवीण दुबे, अनुज कुमार सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, जितेंद्र पांडेय, संजय कुमार सिंह, डॉ. सुनील गुप्ता, संजय वर्मा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।