पवन सिंह को आई पहली पत्नी की याद, अक्षरा से रिश्ते पर भी तोड़ी चुप्पी

Super Star Pawan Singh:  भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं। शो के दौरान उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रियाकुमारी सिंह (जिनसे उन्होंने 2014 में शादी की थी) को याद करते हुए भावुक बातें कहीं। प्रियाकुमारी ने 2015 में आत्महत्या कर ली थी। पवन सिंह ने उन्हें “देवी” बताते हुए कहा कि उनकी दुनिया तीन महीने में ही उजड़ गई थी।

एपिसोड में जब अर्जुन बिजलानी ने पूछा कि क्या उनका शादी करने का मन नहीं हुआ, तो पवन सिंह ने कहा, “शादी हुई थी मेरी, लेकिन मेरी दुनिया उजड़ गई। तीन महीने में ही उसने दुनिया को विदा कर दिया।” उनकी बातें सुनकर अर्जुन और नयनदीप दोनों हैरान रह गए।

यह भी पढ़े - सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में पुष्पा की दुनिया में दिखेंगे त्रासदी और तबाही के संकेत; जीवन की सबसे कठिन परीक्षा से होगा सामना

पवन सिंह ने आगे बिना नाम लिए अक्षरा सिंह संग अपने रिश्ते का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हम लोग जिस लाइन में हैं, उसमें लगातार साथ काम करने से क्लोजनेस हो जाती है। लेकिन परिवार को ठीक नहीं लगा। लगा कि गलत हो जाएगा। फिर परिवार ने दूसरी जगह बसाया, लेकिन वो रिश्ता भी नहीं चल सका और अब तलाक का मामला चल रहा है।”

सुपरस्टार ने यह भी साफ किया कि वह लव मैरिज नहीं कर सकते। उनका कहना था कि बचपन से ही ठान रखा है कि जीवनसाथी का चुनाव परिवार ही करेगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.