Jaunpur News: जौनपुर में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, परिजनों में कोहराम

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर में शनिवार रात दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मझगवां निवासी शाहजहां (60) और जहांगीर (48) शनिवार रात मोटरसाइकिल से मुंगराबादशाहपुर से घर लौट रहे थे। करीब रात 10 बजे रामनगर के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल जहांगीर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े - बलिया को मिली एक और ट्रेन का तोहफ़ा, हमसफर एक्सप्रेस का मिलेगा ठहराव

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.