Ballia News : एमटीसीएस में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 557 छात्रों ने उत्साह के साथ किया सहभाग

बलिया : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल, पचरुखिया में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 557 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम साइकिल व द्वितीय बच्चों को प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र एवं तृतीय स्थान पर घड़ी देकर मुख्य अतिथि निर्भय नारायण सिंह (आईआरटीएस रेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ हुआ। वहीं बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। 

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के कक्षा 6 से आठवीं तथा सीनियर वर्ग कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि पाण्डेय ने कहा कि बच्चों के बीच ऐसी प्रतिस्पर्धा से उत्साह बढ़ता है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। पढ़ने की ललक बढ़ती है। शिक्षा के प्रति बच्चे जागरुक होते हैं।

यह भी पढ़े - यूपी में स्वास्थ्य क्रांति: हर जिले में बेहतर सुविधाओं के लिए राज्य सरकार तैयार, 9.8 करोड़ रुपये मंजूर

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद सिंह, पूर्व जिला पंचायत अनिल सिंह, प्रधान धर्मबीर सिंह, दुधैला प्रधान शिवजी सिंह, वरिष्ठ शिक्षक रमेश सिंह, स्वीटी गुप्ता, राजेश राणा, तनु दुबे दिनेश प्रजापति, जे पी सहाय, संतोष सिंह, नेहा सिंह, ओमप्रकाश सर, वीरेन्द्र शर्मा, त्रिलौकी सिंह, सूरज यादव, आशा पांडे, प्रियंका पाडेय इत्यदि की उपस्थित रही। प्रबंधक प्रेमकिशोर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

विद्युत बिल राहत योजना का लाभ हुआ और व्यापक, 31 मार्च के बाद भुगतान करने वाले बकायेदार भी होंगे शामिल विद्युत बिल राहत योजना का लाभ हुआ और व्यापक, 31 मार्च के बाद भुगतान करने वाले बकायेदार भी होंगे शामिल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विद्युत बिल राहत योजना में उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभ का दायरा और बढ़ा दिया गया...
‘अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर में सबसे अधिक फर्जी वोट…’ SIR में देरी पर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी
लखनऊ एयरपोर्ट पर कोका-कोला कंपनी के अधिकारी की तबीयत अचानक बिगड़ी, हुई मौत, लगातार फ्लाइट कैंसिल होने से तनाव में बताए जा रहे थे
SIR: अनुपस्थित, शिफ्टेड और मृत मतदाताओं की होगी गहन जांच, राजनीतिक दलों के नियुक्त BLA से भी सहयोग लेने के निर्देश
उत्तर प्रदेश बना सोलर सुपरपावर : 3 लाख परिवारों को सस्ती बिजली का बड़ा फायदा, उपभोक्ताओं को मिली 2074 करोड़ की सब्सिडी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.