- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : एमटीसीएस में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 557 छात्रों ने उत्साह के साथ किया सह...
Ballia News : एमटीसीएस में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 557 छात्रों ने उत्साह के साथ किया सहभाग
बलिया : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल, पचरुखिया में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 557 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम साइकिल व द्वितीय बच्चों को प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र एवं तृतीय स्थान पर घड़ी देकर मुख्य अतिथि निर्भय नारायण सिंह (आईआरटीएस रेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ हुआ। वहीं बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद सिंह, पूर्व जिला पंचायत अनिल सिंह, प्रधान धर्मबीर सिंह, दुधैला प्रधान शिवजी सिंह, वरिष्ठ शिक्षक रमेश सिंह, स्वीटी गुप्ता, राजेश राणा, तनु दुबे दिनेश प्रजापति, जे पी सहाय, संतोष सिंह, नेहा सिंह, ओमप्रकाश सर, वीरेन्द्र शर्मा, त्रिलौकी सिंह, सूरज यादव, आशा पांडे, प्रियंका पाडेय इत्यदि की उपस्थित रही। प्रबंधक प्रेमकिशोर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
