- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : प्रेमिका के सामने प्रेमी ने जहर खाकर की आत्महत्या, इलाके में सनसनी
बलिया : प्रेमिका के सामने प्रेमी ने जहर खाकर की आत्महत्या, इलाके में सनसनी
बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेम में पागल प्रेमी ने प्रेमिका के ननिहाल पहुंचकर प्रेमिका को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा। प्रेमिका और उसके परिजनों द्वारा इंकार करने पर प्रेमी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने रसड़ा, नगरा थाने की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
प्रेमिका और ननिहाल के लोग इस अजीबो-गरीब घटना से अवाक रह गए और प्रेमी को चले जाने की हिदायत देने लगे। खुद को प्रेम में विफल होता देख अभय ने प्रेमिका के ननिहाल ही जहर खाकर अचेत हो गया। बेहोशी की हालत में लोगों ने उसे सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लोग उसे मऊ ले गए, जहां उपचार के दरम्यान उसने दम तोड़ दिया।
प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के ननिहाल में प्रेमी द्वारा जहर खाकर जान देने की घटना की भनक मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फुलने लगे। रसड़ा, नगरा, भीमपुरा सहित अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
